प्रार्थना-सभा के नाम पर धर्मांतरण बवाल.. रायपुर में हिंदूवादी संगठनों ने युवक को पीटा, बिलासपुर में मकान सील

छत्तीसगढ़ में रविवार के दिन रायपुर और बिलासपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल हुआ है। बिलासपुर में प्रार्थना सभा के बहाने धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठन के लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मकान को सील कर दिया है आरोप था कि, प्रार्थना सभा की आड़ में पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. बवाल और नारेबाजी की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. एक महिला समेत 3 संदेहियों को हिरासत में लिया गया है. इस बीच थाने में ही मोहल्ले वासियों और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को पीट दिया. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हालात काबू में करने के लिए 3 थानों की फोर्स मौके पर भेजी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि, घर में रोज रात देर तक गाना-बजाना होता था. यहां तक कि हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें निकालकर फेंक दी गईं. एक शख्स ने कहा कि, मेरे भतीजे का ब्रेनवॉश कर उसे हिंदू देवी-देवताओं की पूजा छोड़कर यीशु की आराधना करने कहा गया. वहीं एक छात्रा ने भी कहा कि, पैसे देकर प्रार्थना करने का लालच दिया गया.
एएसपी दौलत राम ने कहा कि, दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं. मारपीट का अपराध दर्ज किया जाएगा. धर्म परिवर्तन के आरोपों की भी जांच चल रही है