वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ विपक्ष का मार्च.. राहुल-प्रियंका हिरासत में, पुलिस ने रोका तो अखिलेश ने बैरिकेडिंग फांदी

वोटर वेरिफिकेशन और चुनाव में वोट चोरी के आरोप पर विपक्ष के 300 सांसद आज सोमवार को संसद से चुनाव आयोग के ऑफिस तक मार्च निकाल रहे थे। इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी सांसद मौजूद थे। विपक्षी सांसद वोटर वैरिफिकेशन ( SIR) प्रक्रिया ‘वापस लो’, ‘वापस लो’ के नारे लगाते देखे गए। इससे पहले दोनों सदनों में इस मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ और कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी। मार्च संसद के मकर द्वार से शुरू हुआ। सांसदों के हाथों में ‘वोट बचाओ’ के बैनर थे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने कहा था कि इंडिया ब्लॉक ने मार्च के लिए कोई अनुमति नहीं मांगी है, इसलिए इलेक्शन कमीशन जाने से पहले ही मार्च को परिवहन भवन के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया। बाद में अखिलेश ने बैरिकेडिंग फांदकर आगे बढ़ने की कोशिश की। जब सांसदों को आगे नहीं जाने दिया गया तो वे जमीन पर बैठ गए। प्रियंका, डिंपल समेत कई सांसद ‘वोट चोर गद्दी छोड़‘ के नारे लगाते दिखे। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे इन सांसदों को हिरासत में ले लिया है। दिल्ली पुलिस इन्हें 2 बसों में बैठाकर कहां ले जा रही है, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
वोट चोरी के खिलाफ INDIA गठबंधन के सांसद नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi जी के साथ चुनाव आयोग तक मार्च निकाल रहे हैं।
लेकिन नरेंद्र मोदी ने पुलिस भेजकर राहुल गांधी जी के साथ सभी सांसदों को हिरासत में ले लिया।
नरेंद्र मोदी को आखिर किस बात का डर है? pic.twitter.com/QtuizwUdeq
— Varun Choudhary (@varunchoudhary2) August 11, 2025
वोट चोर – गद्दी छोड़
BJP और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं- ये देश के लिए एक गंभीर खतरा है।
आज नेता विपक्ष श्री Rahul Gandhi के साथ INDIA गठबंधन के सांसद चुनाव आयोग तक मार्च निकाल रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार पुलिस लगाकर सांसदों को रोक रही है। लोकतंत्र की आवाज कुचल रही है। pic.twitter.com/LK1aqJ7EqG
— Vikramjit Sharma INC 🤝 🇮🇳 (@vikramdhm) August 11, 2025