फतेहपुर में मकबरे पर भगवा लहराया, बवाल-पथराव.. हिंदू संगठनों का मंदिर होने का दावा

यूपी में संभल के बाद अब फतेहपुर में नया मंदिर-मस्जिद का नया विवाद शुरू हो गया। यहां सोमवार को ईदगाह में बने मकबरे पर हिंदू संगठन के लोगों ने जबरन भगवा झंडा लगा दिया। इसके बाद बवाल हो गया। हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंच गए। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. हिंसक और बेकाबू होती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डीएम और एसपी तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने हिंदू पक्ष को समझाकर हटाया, जबकि मुस्लिम पक्ष के लोग अभी भी स्थल पर मौजूद हैं. प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं और माहौल तनावपूर्ण है. हिंदू संगठन के लोग बैरिकेडिंग तोड़कर मकबरे की ओर बढ़े और इसे ठाकुर जी का मंदिर बताते हुए पूजा-पाठ की जिद पर अड़े रहे. मठ मंदिर संघर्ष समिति के बैनर तले भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल और पूर्व विधायक विक्रम सिंह की अगुआई में जुलूस निकाला गया.
फतेहपुर में विवादित स्थल पर पूजा अर्चना करने के लिए हिंदू संगठनों के हजारों लोग इकट्ठा हुए हैं। BJP ने इसे मंदिर बताया है, वहीं मुस्लिमों ने इसे मकबरा। विवादित स्थल को पुलिस ने बैरिकेडिंग करके सील किया हुआ है। pic.twitter.com/9igzpCXRb2
— Prof. इलाहाबादी ( نور ) (@ProfNoorul) August 11, 2025
हिंदू महासभा के प्रांत उपाध्यक्ष के नेतृत्व में 300 भक्त मकबरे में दाखिल हुए और आरती-पूजन किया. इस दौरान दो मजारों को डंडे से तोड़ दिया गया. हजारों की भीड़ डाक बंगला चौराहे और आसपास के इलाकों में जमा रही. लगभग 2000 हिंदू पक्ष और 1500 मुस्लिम पक्ष के लोग आमने-सामने हैं. पथराव की घटनाएं हुईं, हालांकि कोई गंभीर घायल नहीं हुआ. एहतियात के तौर पर पूरे शहर में पुलिस और पीएसी की भारी तैनाती की गई है