शराब के नशे में चड्डा पहनकर स्कूल पहुंचा प्रधान पाठक, किताब पर रखा पैर, बोला- डॉक्टर ने रोज पीने कहा है

छत्तीसगढ़ : बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम रूपपुर प्राइमरी स्कूल में पदस्थ प्रधानपाठक शराब के नशे में चड्डा पहनकर स्कूल पहुंचा। उसने कुर्सी पर बैठकर टेबल पर पड़े किताबों पर पैर रखा। जब उससे पूछा गया तो उसने कहा कि डॉक्टर ने हर दिन 100 से 200 ग्राम शराब पीने कहा है, तभी मैं चल पाऊंगा। वीडियो वायरल होने के बाद बीईओ ने डीईओ व कलेक्टर को कार्रवाई करने प्रतिवेदन भेजा है। वाड्रफनगर विकासखंड के प्राइमरी स्कूल रूपपुर में शिक्षक मनमोहन सिंह प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ हैवह अक्सर शराब के नशे में स्कूल आता हैशुक्रवार को वह बोल बम लिखे भगवा रंग का चड्डाटी-शर्ट पहनकर स्कूल पहुंच गयाउसने टेबल पर पड़ी किताबों पर पैर रखा। इसके बाद क्लास में लडख़ड़ाती जबान में बच्चों को पढ़ाया। शराब के नशे में प्रधानपाठक का पढ़ाते व टेबल पर पैर रखकर बैठने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

प्रधानपाठक मनमोहन सिंह से जब शराब पीकर स्कूल आने के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका एक्सीडेंट में पैर फ्रैक्चर हो गया था। इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने उसे कहा है कि दवा के रूप में हर दिन 100 से 200 ग्राम शराब पिओगे तो चल पाओगे। इसी वजह से पी रहा हूं। इधर रूपपुर के ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानपाठक पहले भी कई बार शराब पीकर स्कूल आ चुके हैं। उन्होंने इसकी शिकायत भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है, लेकिन चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है। पूर्व में भी 2 बार उन्हें नोटिस दिया जा चुका है। अब तक प्रधानपाठक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

इस संबंध में वाड्रफनगर बीईओ का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद प्रधानपाठक को अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किया गया है। यहां से जांच रिपोर्ट डीईओ व कलेक्टर को भेजा गया है, इसमें निलंबन की अनुशंसा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *