वोटर वेरिफिकेशन.. राहुल ने कहा- पिक्चर अभी बाकी है, एक नहीं, कई सीटों की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘केवल एक सीट नहीं बल्कि बहुत सी सीटें हैं, जहां वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की जा रही हैयह नेशनल लेवल पर सिस्टमेटिकली किया जा रहा है।’ बिहार की अपडेट हुई वोटर लिस्ट में 124 साल की ‘फर्स्ट टाइमवोटर मिंता देवी के सवाल पर राहुल ने कहाहां, मैंने उसके बारे में सुना हैऐसे एक नहीं, अनलिमिटेड केसेस हैंपिक्चर अभी बाकी है

राहुल ने कहाचुनाव आयोग यह जानता है और हम भी जानते हैं। पहले कोई सबूत नहीं था, लेकिन अब हमारे पास सबूत हैं। हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं। एक व्यक्ति एक वोट संविधान की नींव हैEC का कर्तव्य है कि वोएक व्यक्ति एक वोट‘ को लागू करे, लेकिन उसने ऐसा नहीं कियाहम ऐसा करते रहे हैं और करते रहेंगे

संसद के दोनों सदनों में भी बिहार SIR पर चर्चा की मांग को लेकर मंगलवार को भी विपक्ष ने हंगामा किया। इसके चलते लोकसभा और राज्यसभा चल नई पाई। सदन की कार्यवाही शुरू के होने के पहले प्रियंका गांधी समेत इंडिया ब्लॉक के सांसद मकर द्वार पर मिंता देवी के नाम और तस्वीर वाली टीशर्ट पहनकर पहुंचे। विपक्ष का दावा है कि मिंता देवी बिहार चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट में 124 साल की फर्स्ट टाइम वोटर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *