लखनऊ की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की सड़क हादसे में मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे

सोशल मीडिया पर एक लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाली इंफ्लुएंसर असफिया खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया हैइंफ्लुएंसर भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गईमुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पनवेल के पास ये बड़ा एक्सीडेंट हुआ। इस दर्दनाक हादसे में पहले असफिया को गंभीर चोटें आई थी, उन्हें आनन-फानन में पनवेल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पहुंचते ही डॉक्टर्स ने असफिया को मृत घोषित कर दिया। अब उनके फॉलोअर्स फोटो शेयर कर अपनी पसंदीदा इंफ्लुएंसर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

पनवेल तालुका पुलिस स्टेशन में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, इंफ्लुएंसर असफिया खान की गाड़ी टोयोटा अर्बन क्रूजर थी। जो उनके ड्राइवर नूर आलम खान चला रहे थे। गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी और बड़ी लापरवाही से गाड़ी चल रही थी। जिसके बाद चलते गाड़ी अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया। घटना के समय मौजूद लोगों ने बताया कि एक्सीडेंट इतना भयानक था कि गाड़ी ने सड़क पर 3 से 4 बार पलटी खाई और चकनाचूर हो गई। सफिया खान 15 दिन पहले अपने दोस्तों के साथ मुंबई पहुंची थीं। शहर घूमने के बाद वह रविवार रात लोनावला के लिए रवाना हुई थी। हादसे के समय गाड़ी में 4 लोग मौजूद थे। चलती गाड़ी ने सड़क पर नियंत्रण खो दिया, जिससे कार एक सीमेंट बैरियर से टकराकर पलट गई। पीछे बैठी असफिया खान के सिर में गंभीर चोटें आईं थी। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। असफिया खान लखनऊ की रहने वाली थीं। वह इंस्टाग्राम पर बेहद पॉपुलर थीं. ट्रेंडिंग गानों पर असफिया रील्स बनाया करती थी, जो काफी वायरल भी होती थीं। वहीं वो रील्स बनाने के साथ-साथ ब्रांड कॉलैब भी करती थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *