रायपुर में स्टेट बैंक से 17.52 लाख की ऑनलाइन ठगी, फर्जी लेटरपैड…

छत्तीसगढ़ : रायपुर के रामसागरपारा स्थित स्टेट बैंक शाखा से 17.52 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। फर्जी लेटरपैड के जरिए शातिर ठगों ने बैंक मैनेजर को झांसा देकर राशि ट्रांसफर कराईघटना के बाद बैंक में हड़कंप मच गयामामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है जानकारी के मुताबिक, शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार को पूर्व मैनेजर कार्तिक राउंड ने कॉल कर बताया कि कृष्णा बिल्डर के डायरेक्टर सुनील तापड़िया का फोनसकता है, उनकी मदद कर देनातीन दिन बाद आशुतोष के पास एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को सुनील तापड़िया बताते हुए रजिस्ट्री ऑफिस में होने का हवाला देकर व्हाट्सएप पर भेजे गए फर्जी लेटरपैड के आधार पर 17.52 लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा।

कुछ देर बाद असली सुनील तापड़िया के फोन से सच्चाई सामने आई। उन्होंने बताया कि लेटरपैड फर्जी है और पैसे उनके कहने पर नहीं भेजे गए। तत्काल बैंक अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी गई। ठग 3 लाख रुपये निकाल चुके थे, जबकि शेष 14 लाख रुपये खाते को ब्लॉक कर होल्ड करा दिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *