ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय राजनयिकों की पानी-गैस सप्लाई रोकी, भारत ने ‘जैसे को तैसा’ जवाब दिया

निचता पर उतरा आया पकिस्तान.. फिर नापाक हरकत करते हुए इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों के घरों में मिनरल वाटर, गैस और अखबार की आपूर्ति बंद कर दी हैस्थानीय गैस सिलिंडर के सप्लायरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे भारतीय राजनयिकों को सिलिंडरबेचेंजवाबी कदम के तौर पर भारत ने भी दिल्ली में पाकिस्तानी राजनयिकों को अखबार पहुंचाना बंद कर दिया हैसूत्रों ने बताया, पाकिस्तानी अधिकारी भारतीय राजनयिकों की निगरानी भी करवा रहे हैंइस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों के आवासोंदफ्तरों में अवैध प्रवेश की घटनाएं सामने आई हैंइसे राजनयिकों और कर्मचारियों को डराने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदले की कार्रवाई के तहत पाकिस्तान यह हरकतें कर रहा है। यह उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई की साजिश का हिस्सा है। 

ऑपरेशन सिंदूर से पहले विक्रेता गैस सिलिंडर व बोतलबंद पानी की आपूर्ति भारतीय उच्चायोग में करते थे, पर अब वे ऐसा करने में हिचकिचा रहे हैं और ज्यादातर बार मना कर देते हैं। सूत्रों ने बताया, पाकिस्तानी कंपनी सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन लि. ने भारतीय उच्चायोग परिसर में लगी पाइपलाइन में गैस की आपूर्ति रोक दी हैभारतीय राजनयिकों और उनके परिवारों को अधिक पैसे चुकाने के बावजूद सिलिंडर मिलने में दिक्कतें पैदा की जा रही हैं। 2019 में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों को ऐसी ही परेशानियां झेलनी पड़ी थीं

पाकिस्तान के गैस, पानी और अखबार रोकने का फैसला विएना कन्वेंशन ऑन डिप्लोमेटिक रिलेशंस (1961) का उल्लंघन है। कन्वेंशन के आर्टिकल 25 के मुताबिक, मेजबान देश को राजनयिक मिशन के सुचारू काम के लिए सभी सुविधाएं देनी होती हैं। पाकिस्तान ने जानबूझकर ये बुनियादी सप्लाई रोककर मिशन के काम और राजनयिकों की रोजमर्रा की जिंदगी में रुकावट डाली। पाकिस्तान की हरकतें सीधे तौर पर दबाव का माहौल बनाने की कोशिश है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *