IAS पर महिला अधिकारियों के Video बनाने, नौकरी से निकालने की धमकी देने के आरोप, सीएम तक पहुंची शिकायत

उत्तरप्रदेश में महिला अधिकारियों ने एक आईएएस अधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैंसूत्रों के मुताबिक महिला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आईएएस अधिकारी की शिकायत की हैइसमें आईएएस अधिकारी पर महिला अधिकारियों ने शोषण, उत्पीड़न और अमानवीय व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैंफिलहाल इस मामले में जांच के आदेश हो गए हैंयह पूरा मामला नोएडा से जुड़ा बताया जा रहा हैयहां अपर आयुक्त के पद पर तैनात एक आईएएस अधिकारी की मुश्किलें बढ़ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर महिला अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि उनके साथ पिछले 4 महीने से गुलामों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। आईएएस अधिकारी पर अपशब्दों में इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया गया है। साथ ही आईएएस अधिकारी पर यह भी आरोप है कि बात नहीं मानने पर नौकरी खा जाने की धमकी देते हैं। हाथ में कटोरा देकर नौकरी से निकलवाने की धमकी देने का भी आरोप लगा है। इतना ही नहीं, पत्र में यौन उत्पीड़न से जुड़े आरोपों में कहा गया है कि आईएएस अधिकारी महिला अधिकारियों को अपने कार्यालय में बुलाकर घंटों खड़ा कर घूरते हैं, रात-रात भर फोन और वीडियो कॉल करते हैं। छुपकर वीडियो बनाते हैं और विरोध करने पर निलंबन या काम में लापरवाही जैसे आरोप लगाकर फंसा देते हैं। महिला अधिकारियों ने लिखा है कि दुखी मन से यह पत्र लिखना पड़ा, क्योंकि एक ओर सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर एक वरिष्ठ अधिकारी महिलाओं की अस्मिता को ठेस पहुंचा रहे हैं। इसमें मांग की गई कि इस मामले की गोपनीय जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या राज्य महिला आयोग से कराई जाए, ताकि शोषण, उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के आरोपों की सच्चाई सामने आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *