अंबानी फैमिली का दबदबा, इस लिस्ट में फिर नंबर-1 पर कब्जा.. जाने टॉप-10 में कौन-कौन

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी का दबदबा कायम है और लगातार दूसरे साल अंबानी परिवार ने मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस की लिस्ट में पहले पायदान पर कब्जा जमाया है. 2025 Hurun India Most Valuable Family Businesses लिस्ट में अंबानी फैमिली बिजनेस को 28 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की वैल्यू के साथ पहले नंबर पर बरकरार रखा गया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर बिरला फैमिली को रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस की सूची जारी कर दी गई है और इसमें टॉप पर मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाला रिलायंस घराना रहा है. ये लगातार दूसरा साल है, जबकि अंबानी फैमिली बिजनेस ने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. Ambani के फैमिली बिजनेस रिलायंस इंडस्ट्रीज, का मूल्य 28.2 लाख करोड़ रुपये है, जो भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग 12वां हिस्सा है. Mukesh Ambani की रिलायंस इंडस्ट्रीज न केवल एनर्जी सेक्टर में दिग्गज प्लेयर है, बल्कि रिटेल और डिजिटल सेवाओं में भी इसका दबदबा है.
टॉप-10 में शामिल हैं ये परिवार
1. अंबानी परिवार
हेड- मुकेश अंबानी
कंपनी- रिलायंस इंडस्ट्रीज
वैल्यू- 28.2 लाख करोड़ रुपए
रिलायंस इंडस्ट्री का बिजनेस 1957 में शुरू हुआ था, जिसे दूसरी पीढ़ी चला रही है। रिलायंस न सिर्फ ऊर्जा, बल्कि रिटेल और डिजिटल सर्विसेज जैसे जियो में भी गेम-चेंजर है। इसकी वैल्यू भारत की जीडीपी के बारहवें हिस्से के बराबर है।
2. कुमार मंगलम बिड़ला परिवार
हेड– कुमार मंगलम बिड़ला
कंपनी– आदित्य बिड़ला ग्रुप (सीमेंट और सीमेंट प्रोडक्ट्स)
वैल्यू– 6.5 लाख करोड़ रुपए
इस साल उनकी वैल्यू में 1.1 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई, जिसने उन्हें लिस्ट में दूसरा स्थान दिलाया। 1850 के दशक से शुरू हुआ यह बिजनेस अब चौथी पीढ़ी के हाथों में है और ग्लोबल मार्केट में अपनी धाक जमा रहा है।
3. जिंदल परिवार
हेड- सज्जन जिंदल
कंपनी- JSW स्टील (मेटल्स और माइनिंग)
वैल्यू- 5.7 लाख करोड़ रुपए
जिंदल परिवार ने 1 लाख करोड़ रुपए की बढ़त के साथ टॉप 3 में जगह बनाई। दूसरी पीढ़ी द्वारा संचालित यह बिजनेस भारत के सबसे बड़े स्टील प्रोड्यूसर्स में से एक है, जो इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल ग्रोथ में बड़ा रोल निभा रहा है।
4. बजाज परिवार
हेड- संजीव बजाज
कंपनी- बजाज ग्रुप (फाइनेंशियल सर्विसेज)
वैल्यू- 5.6 लाख करोड़ रुपए
1926 में शुरू हुआ यह बिजनेस फाइनेंशियल सर्विसेज में मजबूत पकड़ रखता है, लेकिन इस साल उनकी वैल्यू में 21% की कमी आई, जिससे वे चौथे स्थान पर खिसक गए।
5. महिंद्रा परिवार
हेड- आनंद महिंद्रा
कंपनी- महिंद्रा एंड महिंद्रा (ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स)
वैल्यू- 5.4 लाख करोड़ रुपए
58% की शानदार बढ़त के साथ महिंद्रा परिवार ने पांचवां स्थान हासिल किया। ऑटोमोबाइल से लेकर कई क्षेत्रों में उनका दबदबा है।
6. नादर परिवार
हेड- रोशनी नादर मल्होत्रा
वैल्यू– 4.7 लाख करोड़ रुपए
कंपनी– HCL टेक्नोलॉजीज (सॉफ्टवेयर और सर्विसेज)
IT सर्विसेज में HCL का जलवा बरकरार है, लेकिन इस साल वे छठे स्थान पर खिसक गए।
7. मुरुगप्पा परिवार
हेड- वेल्लयन सुब्बैया
कंपनी- चोलामंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी (फाइनेंशियल सर्विसेज)
वैल्यू- 2.9 लाख करोड़ रुपए
45% की जबरदस्त वैल्यू बढ़त के साथ यह परिवार सातवें स्थान पर पहुंचा।
8. प्रेमजी परिवार
हेड- रिशद प्रेमजी
कंपनी– विप्रो (सॉफ्टवेयर और सर्विसेज)
वैल्यू- 2.8 लाख करोड़ रुपए
IT सेक्टर में विप्रो की मजबूत मौजूदगी के बावजूद, इस साल 8% की मामूली बढ़त के साथ आठवां स्थान मिला।
9. अनिल अग्रवाल परिवार
हेड- अनिल अग्रवाल
कंपनी- हिंदुस्तान जिंक (मेटल्स और माइनिंग)
वैल्यू- 2.6 लाख करोड़ रुपए
79% की धमाकेदार बढ़त के साथ यह परिवार छह पायदान चढ़कर पहली बार टॉप 10 में शामिल हुआ।
10. दानी, चोकसी और वकील परिवार
हेड- आर. शेषसायी (प्रोफेशनल लीडरशिप)
वैल्यू- 2.2 लाख करोड़ रुपए
कंपनी- एशियन पेंट्स (केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स)