BJP बनाम BJP की जंग में विपक्ष बना विजेता…

दिल्ली के प्रतिष्ठित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के लिए हुए ऐतिहासिक चुनाव में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी जीत गए हैं। BJP बनाम BJP की इस जंग में उन्होंने अपनी ही पार्टी के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान को 100 से ज्‍यादा वोटों के अंतर से हराया। 12 अगस्त को हुए इस चुनाव में अमित शाह, सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया। रूडी ने 100 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की और उनके पैनल के सदस्यों ने भी जीत दर्ज की। इस चुनाव में 1,295 वर्तमान और पूर्व सांसदों में से 680 से ज्यादा वैध वोट डाले गए। हालांकि, बालियान को अमित शाह का कैंडिडेट माना जा रहा था। बीजेपी के ज्यादातर सांसदों ने बालियान को ही वोट दिया। मगर, विपक्ष में कांग्रेस समेत अन्य दलों ने दिल खोलकर रूडी का साथ दिया।

रूडी ने इस चुनाव के लिए कड़ी तैयारी की और डोर टु डोर कंपेन किया । 25 साल से कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के सचिव पद पर डटे रूडी फिर जीते। जीत के बाद रूडी ने कहा-यह मेरे पैनल की जीत है। मैं 100 से ज्यादा वोटों से जीता हूं, और अगर इसे 1000 वोटरों से गुणा करें तो यह संख्या 1 लाख तक पहुंचती है। मेरे पैनल में बीजेपी, कांग्रेस, सपा, टीएमसी, टीडीपी और निर्दलीय सांसद शामिल थेयह मेरी दो दशकों की मेहनत का नतीजा हैहालांकि, कुछ का ये मानना है कि संजीव बालियान की हार एक तरह से बीजेपी के चाणक्य अमित शाह की हार हैहालांकि, बीजेपी के कुछ लोगों का मानना है कि रूडी की जीत तय थीउन्हें पहले से ही ज्यादातर सांसद पसंद करतेरहे हैंऐसे में इसे शाह से जोड़कर देखना ठीक नहीं है

विपक्ष ने खुलकर रूडी का साथ देकर एक तीर से दो निशाने साधेऐसा माना जा रहा है कि खुद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी खुलकर रूडी के लिए पैरवी कर दी थी। कुछ दिन पहले संसद भवन का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो काफी कुछ कहता है। सांकेतिक रूप से ये अमित शाह की हार के रूप में प्रचारित किया जाएगा। वहीं, दूसरे इस हार को बीजेपी के अंदर दरार के तौर पर भी प्रचारित किया जा सकता है।

संजीव बालियान पश्चिमी यूपी में भाजपा के बड़े जाट चेहरों में से एक हैं। 2013 में सांप्रदायिक दंगों के बाद भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट दियापहले ही चुनाव में उन्होंने 2014 में निवर्तमान बसपा सांसद कादिर राणा को चार लाख से अधिक वोटों से मात दीइसी के बाद से वो बीजेपी नेतृत्व की आंखों का तारा बन गएइसके बाद वे केंद्र में पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री बनाए गएलोकसभा चुनाव 2019 में बालियान ने राष्ट्रीय लोकदल के दिवंगत अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह को करीब साढ़े छह हजार मतों से हराया थाएक बार फिर वे मोदी सरकार में मंत्री बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *