CG : स्कॉर्पियो से मिला 4 करोड़ से ज्यादा कैश, सीट के नीचे छिपाए थे 500-500 के बंडल, गुजरात के 2 युवक पकड़े गए

छत्तीसगढ़ : खैरागढ़ में कल गुरुवार को चेकिंग के दौरान एक कार से 4 करोड़ 4 लाख 50 हजार रुपए कैश मिला हैं। इस मामले में कार सवार गुजरात के 2 युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को आशंका है कि यह रकम किसी बड़े नेटवर्क की हो सकती है। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है चेकिंग के दौरान कार में सवार रकम से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सका था. पुलिस ने इस दौरान आयकर विभाग को सूचना दी. खैरागड़ थाना पुलिस ने कैश और कार को जब्त कर लिया है.
खैरागढ़ छुईखदान गंडई के खैरागढ़ थाना पुलिस ने इतवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन कार को रोका. जब कार रुकी तो पुलिसकर्मियों के सामने कार सवार लोगों के व्यवहार और परिस्थिति संदिग्ध लगी. पूछताछ में पता चला कि कार में सवार गुजरात के वड़ोदरा निवासी पटेल पारस (36) और गुजरात के पाटन निवासी अक्षय पटेल (30) हैं. कार की तलाशी के दौरान सीटों के नीचे बने एक गुप्त खांचे चेंबर से चार करोड़, चार लाख, पचास हजार (4,04,50,000) रुपये श बरामद हुआ. वहीं, कार की कीमत 18 लाख रुपये आंकी गई. बरामद नकदी के परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर नकदी और वाहन को जब्त कर लिया.