‘वॉर 2’ ने की ‘छावा’ से भी कम कमाई, स्पाई-यूनिवर्स की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म बनी

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्पाई-यूनिवर्स फिल्म ‘वॉर 2’ बड़े इंतजार के बाद शुक्रवार को आखिरकार थिएटर्स में पहुंच गई. ऋतिक की ‘वॉर’ ने 2019 में ऐसा भौकाल मचाया था कि ये 300 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन के साथ साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म थी. वॉर’ ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार शुरुआत की थी और उस समय ये बॉलीवुड के रिकॉर्ड का सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन लेकर आई थी. लेकिन इसका सीक्वल, जिसमें ऋतिक के साथ तेलुगू इंडस्ट्री के बड़े स्टार जूनियर एनटीआर भी हैं, पहले जैसा धमाका नहीं कर पाया. ‘वॉर 2’ की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं और बता रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर ये स्पाई यूनिवर्स की पिछली फिल्मों से भी फीकी साबित हो रही है.

ऋतिक और जूनियर एनटीआर की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग ही, स्पाई-यूनिवर्स की पिछली फिल्मों से फीका नजर आया. ‘वॉर 2’ के टीजर-ट्रेलर और गाने जनता में ऐसा असर नहीं पैदा कर सके कि दर्शकों को थिएटर्स तक दौड़कर पहुंचने की जरूरत महसूस हो. ये बात ओपनिंग कलेक्शन के आंकड़ों से नजर आ रही है. सैकनिल्क के अनुसार, ‘वॉर 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 52.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. मगर इस आंकड़े में टेंशन की बात ये है कि फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई 30 करोड़ तक भी नहीं पहुंची है. हिंदी वर्जन ने करीब 29 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन किया, जबकि तेलुगू वर्जन का कलेक्शन 23 करोड़ से ज्यादा है.

2025 में बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ से आई. इसका ओपनिंग कलेक्शन 33 करोड़ रुपये था. जबकि ‘वॉर 2’ के फाइनल आंकड़ों में हिंदी वर्जन की ओपनिंग बमुश्किल 30 करोड़ तक पहुंचती दिख सकती है. लेकिन सुपरस्टार कहे जाने वाले ऋतिक की फिल्म की ओपनिंग, विक्की कौशल की फिल्म से भी कम है. ये बताता है कि ऋतिक का असर भले रहा हो लेकिन फिल्म जनता को लुभाने में कमजोर साबित हो रही है.

‘टाइगर 3’ (2023) की ओपनिंग, अपने से ठीक पहले आईं स्पाई-यूनिवर्स फिल्मों से कम थी और हिंदी वर्जन में 43 करोड़ तक ही पहुंच सकी थी. यानी ‘वॉर 2’ के हिंदी वर्जन का ओपनिंग कलेक्शन स्पाई-यूनिवर्स में सबसे कम है. 13 साल पुरानी ‘एक था टाइगर’ से भी कम.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *