अमरावती के चांदूरबाजार में भारी बारिश… फसल बाढ़ में डूबी, किसानों ने लगाई गुहार

देश के कई हिस्‍सों में एक्टिव मॉनसून के बीच भारी बारिश और खासकर पहाड़ी राज्‍यों में बादल फटने की घटनाओं से आपदा की भयानक तस्‍वीरें सामने आ रही हैं इस बीच, ऐसा ही कुछ महराष्‍ट्र के अमरावती जिले में भी हुआ. यहां जिले की चांदूरबाजार तालुका में शाम करीब 5 बजे हुई बादल फटने जैसी भीषण बारिश ने माधान गांव को बाढ़ ने चपेट में ले लिया. कुछ ही घंटों में गांव की गलियां और रास्ते दरिया बन गए, कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया, जबकि खेतों में कमर तक पानी भर जाने से किसानों की फसलें तबाह होने का खतरा मंडरा रहा है. हालात इतने बिगड़ गए कि दर्जनों ग्रामीणों को अपनी जान बचाने के लिए घरों की छत पर शरण लेनी पड़ी. गांव में पिछले छह दिनों से लगातार बारिश हो रही थी, लेकिन मंगलवार शाम की इस अचानक हुई मूसलधार बारिश ने हालात गंभीर कर दिए. खेतों में खड़ी सोयाबीन, तूर और अन्य खरीफ फसलें पूरी तरह जलमग्न हो गईं. किसानों का कहना है कि अगर पानी जल्द नहीं उतरा तो पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी, जिससे आर्थिक संकट गहराएगा.

जिला आपत्ति‍ व्यवस्थापन विभाग को सूचना मिलते ही अमरावती के आपत्ति‍ व्यवस्थापन अधिकारी के निर्देश पर पांच सदस्यीय रेस्क्यू दल तुरंत घटनास्थल पर रवाना हुआ. रेस्क्यू टीम ने छतों और खेतों में फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. कुछ किसान जो खेतों में काम कर रहे थे, उन्हें नालों में अचानक आए तेज बहाव से बाहर निकालने के लिए विशेष प्रयास करना पड़ा. गांव में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने सरकार से तुरंत राहत और मुआवजा देने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन ने स्थायी उपाय नहीं किए तो इस तरह की आपदा हर साल उनकी जान और रोज़गार को खतरे में डालती रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *