13वीं मंजिल की बालकनी में लटके दिखे दो बच्चे, Viral video से लोगों में भड़का गुस्सा

एक वीडियो हाल ही में चीन के एक मल्ट-स्टोरी अपार्टमेंट से वायरल हुआ है. इस क्लिप में दो छोटे बच्चे 13वीं मंजिल की बालकनी से बेहद जोखिम भरे तरीके से लटके दिखाई दे रहे हैं. नजारा इतना डरावना है कि किसी को भी लग सकता है कि अगले ही पल बच्चों का बैलेंस खो जाएगा और वे नीचे गिर सकते हैं. दो बच्चे खेलने के लिए 13वीं मंजिल की बालकनी से बाहर निकल गए और खतरनाक हरकतें करने लगे. शुक्र है कि उन्हें समय रहते पकड़ लिया गया. माता-पिता को बच्चों पर नजर रखने और सुरक्षा शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए.

वीडियो किसी पड़ोसी ने रिकॉर्ड किया था और अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्लिप में एक बच्चा बालकनी के बेस पर खड़ा है, जबकि दूसरा हाथ से शीशा पकड़कर लटकता है और हल्की एक्सरसाइज भी करता दिखता है. दूसरा बच्चा भी ऐसा करने की कोशिश करता है, लेकिन वह सफल नहीं हो पाता.

नेटिजन्स इस वीडियो को देखकर काफी नाराज हैं और माता-पिता की लापरवाही पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई यूज़र्स ने लिखा कि तने लापरवाह मां-बाप, इन्हें सजा मिलनी चाहिए. किसी ने लिखा कि यह नजारा देखकर मेरा दिल डर से धड़क उठा. बच्चे सुरक्षित हैं या नहीं?.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *