पाकिस्तान में अचानक आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 307 हुई

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में अचानक आई बाढ़ से भारी तबाही हुई है। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, इस बाढ़ में 307 लोगों की मौत हो गई, जिसमें अकेले बुनेर में कम से कम 184 मौतें दर्ज की गईं। भारी बारिश के कारण आई यह अचानक आई बाढ़ पूरे क्षेत्र में फैल गई, जिससे कस्बे और गांव बुरी तरह प्रभावित हुए।
मात्र 24 घंटों में 300 से अधिक लोगों की जान चली गई, जिसमें बचाव हेलीकॉप्टर के पांच चालक दल के सदस्य भी शामिल थे। स्वात घाटी के मिंगोरा में क्षतिग्रस्त कारें और मलबा सड़कों पर फैला हुआ दिखा, जिससे बाढ़ की भीषणता का अंदाजा लगाया जा सकता है। नदियां और नाले उफान पर आने से सड़कें और घर पानी में डूब गए। जगह-जगह पेड़ उखड़ गए, जिससे व्यापक विनाश हुआ। मूसलाधार बारिश ने भूस्खलन को भी बढ़ावा दिया, जिससे सड़कें बह गईं और कई इलाकों का संपर्क कट गया।