हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह रचाएंगे दूसरी शादी, अमरीन कौर संग लेंगे सात फेरे…

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं. उनकी शादी 22 सितंबर 2025 को चंडीगढ़ में होने जा रही है. दुल्हन, डॉ. अमरीन सेखों एक प्रोफेसर हैं. वे पंजाब यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर काम कर रही हैं. वे डबल मास्टर डिग्री और मनोविज्ञान में पीएचडी हैं. डॉ. सेखों हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाई कर चुकी है. डॉ. अमरीन सेखों एजुकेशन सेक्टर से जुड़ी हैं. उनके पास अंग्रेजी और मनोविज्ञान में दोहरी मास्टर डिग्री है और उन्होंने मनोविज्ञान में पीएचडी भी की है. वे मौजूदा वक्त में पंजाब यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर के पद पर काम रह रही हैं. डॉ. सेखों विक्रमादित्य सिंह की पुरानी दोस्त हैं. वह करीब 35 साल की हैं और उनकी यह पहली शादी है.
17 अक्टूबर 1989 को जन्मे विक्रमादित्य सिंह, हिमाचल प्रदेश के छह बार के मुख्यमंत्री रहे राजा वीरभद्र सिंह के बेटे हैं. वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक प्रमुख नेता हैं और मौजूदा वक्त में शिमला ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. साल 2024 में उन्होंने मंडी से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, जहां उनका मुकाबला अभिनेत्री कंगना रनौत से हुआ था. विक्रमादित्य सिंह की पहली शादी 2019 में राजस्थान के आमेट की राजकुमारी सुदर्शना चुंडावत से हुई थी. हालांकि, घरेलू विवाद की वजह से नवंबर 2024 में उनका तलाक हो गया.