पाकिस्तान में बाढ़ और भूस्खलन… 48 घंटे में 340 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

पाकिस्तान इस समय कुदरत के कहर बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उत्तरी पाकिस्तान में पिछले 48 घंटों में भारी मानसूनी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से 340 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। बुनेर, स्वात, शांगला, बट्टाग्राम, बाजौर और मनसेहरा समेत कुल 9 जिलों में राहत और बचाव कार्य के लिए 2,000 कर्मचारी लगाए गए हैं। शनिवार को राहतकर्मियों ने मलबे से 63 और शव बरामद किए हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के अनुसार, वर्तमान में सबसे बुरी हालत पहाड़ी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की है। यहां सबसे अधिक 324 लोगों की मौत हुई है। बचावकर्मियों को मलबे से शवों को निकालने के लिए जूझना पड़ रहा है। आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता ने बताया कि बुनेर में सैकड़ों राहतकर्मी अब भी जीवित लोगों की तलाश कर रहे हैं। यह इलाका बारिश और बादल फटने की घटनाओं से जूझ रहा है।