CG NEWS : साय-मंत्रिमंडल में 3 नए मंत्री…राजेश, खुशवंत, गजेंद्र ने ली शपथ

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्री शामिल हो गए हैं। तीन विधायक राजेश अग्रवाल, खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव ने मंत्री पद की शपथ ली है। राजभवन में राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ के बाद इन तीन मंत्रियों को कौन से विभाग मिलेंगे, इसकी तस्वीर आज शाम तक साफ हो जाएगी। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही हैं कि, गजेंद्र यादव को शिक्षा विभाग, गुरु खुशवंत सिंह को PHE एवं समाज कल्याण विभाग और राजेश अग्रवाल को वन एवं आबकारी विभाग आवंटित किया जा सकता है। वर्तमान में साय मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 11 मंत्री हैं। केवल दो पद खाली थे, लेकिन, हरियाणा फार्मूले के तहत 14 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह दिया जा रहा है. अब तक 90 सीट वाली विधानसभा में 15 प्रतिशत नियम के चलते अधिकतम 13 मंत्री ही बनाए जाते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *