महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान… हरमनप्रीत संभालेंगी कमान

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो चुका है. हरमनप्रीत कौर को कप्तानी दी गई है, तो वहीं स्मृति मंधाना को उप कप्तान बनाया गया है. शेफाली वर्मा को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी जैसी महिला प्लेयर्स को टीम में जगह मिली है. महिला चीफ सेलेक्टर ने कहा,” शेफाली ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज़ में खेली थी. ऐसा नहीं है कि वह नहीं है. हमारी नज़रें उस पर हैं. उम्मीद है कि वह और खेलेगी और अनुभव हासिल करेगी, इससे 50 ओवरों के फॉर्मेट में भारत को मदद मिलेगी.” हरमन ने कहा,” पावरप्ले में रेणुका और क्रांति हैं, स्लॉग ओवरों में श्री चरणी, दीप्ति और राधा हैं और बीच के ओवरों में स्नेह राणा हैं. हम ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते थे, हम निरंतरता चाहते थे.”

महिला वनडे विश्व कप 30 सितंबर से खेला जाएगा. इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत-पाक तनाव के चलते पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका के कोलंबो शहर में खेले जाएंगे. भारत विश्व कप के अन्य सभी मुकाबलों की मेजबानी करेगा और उसकी नजरें पहली बार वैश्विक ट्रॉफी जीतने पर टिकी होंगी. इससे पहले भारतीय महिला टीम ने कभी भी विश्व कप का खिताब नहीं जीता है.

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *