CG : सड़क निर्माण ने हुई लापरवाही तो एक्शन में गए मंत्री, विभाग ने जारी कर दिया लेटर

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के निर्देश के बाद विभाग ने तुरंत एक्शन लिया है। बस्तर के नारायणपुर-सोनपुर-मरोड़ा मार्ग में पीडब्लूडी के निर्माणाधीन सड़क में गुणवत्ताहीन निर्माण की जानकारी प्राप्त होने के बाद उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अधिकारियों को मंगलवार दोपहर संज्ञान लेने का निर्देश दिया। उपमुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मंगलवार शाम ही सड़क निर्माण में हुई लापरवाही पर गुणवत्ता हीन निर्माण के अंदेशे से तत्काल जांच बैठा दी गई। विभागीय लेटर में कहा गया है कि निर्देशित किया जाता है कि इस मार्ग में किए गए कार्य की जांच हेतु लोक निर्माण विभाग के परीक्षण प्रयोगशाला को ले जाकर कार्य की सूक्ष्मता से जांच करावें तथा आवश्यकतानुसार साथ में उपअभियंताओं एवं सहायक अभियंताओं की सेवाएं ले सकते हैं। जांच प्रतिवेदन सात दिवस के अंदर अनिवार्यत प्रस्तुत किया जावे।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सोशल मीडिया पोस्ट कर आदेश कॉपी सार्वजनिक करते हुए, विभागीय जांच की जानकारी दी। सोशल मीडिया पोस्ट में उप मुख्यमंत्री साव ने लिखा- माओवाद और भ्रष्टाचार वाद दोनों का समूल नाश निश्चित है “विष्णु के सुशासन” में। बस्तर के नारायणपुर-सोनपुर-मरोड़ा मार्ग में एलडब्लूई योजना अन्तर्गत निर्माणाधीन सड़क में लापरवाही और गुणवत्ताहीन कार्य की जानकारी मिली थी। विभाग के अधिकारियों को कल सुबह ही तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे, शाम में जांच कमेटी का गठन कर कार्रवाई सुनिश्चित कर दी गई। बस्तर के विकास के रोडमैप में कोई भी बाधा आए, उस पर शासकीय बुलडोजर चला दिया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जो बस्तर की खुशहाली-तरक्की और शांति के लिए बड़ा टारगेट सुनिश्चित किया है उसे पूरा करने विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर की बड़ी भूमिका है उसमें कोई लापरवाही कोई गड़बड़ी हमें मंजूर नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *