एशियन शूटिंग चैंपियनशिप: अनंत जीत सिंह नरुका ने स्कीट में गोल्ड जीता

ओलिंपियन अनंत जीत सिंह नरुका ने 16वें एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में पुरुष स्कीट इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। कजाकिस्तान के शिमकेंट में चल रहे इस टूर्नामेंट में नरुका ने कुवैत के पूर्व एशियाई चैंपियन मंसूर अल रशीदी को फाइनल में 57-56 से हराया। पिछले साल उन्होंने कुवैत सिटी में सिल्वर मेडल जीता था। शिमकेंट शूटिंग प्लाजा में तीसरे दिन की प्रतियोगिता में नरुका ने दो दिन की क्वालिफिकेशन में 119 का स्कोर बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया। 60-शॉट के फाइनल में उन्होंने शुरू से ही बेहतर प्रदर्शन किया। पहले 30 टारगेट में से 29 को हिट किया और फिर 36 में से 35 टारगेट हिट करते हुए पहली बार बढ़त बनाई। अंतिम 10 शॉट्स में कुवैत के निशानेबाज से कड़ी टक्कर थी, लेकिन दोनों के एक-एक शॉट मिस करने के बावजूद नरुका ने बढ़त बरकरार रखी और जीत हासिल की। सौरभसुरुचि ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट ब्रॉन्ज मेडल जीता सौरभ चौधरी और सुरुचि इंदर सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीताइस जोड़ी ने चीनी ताइपे की टीम को 17-9 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की सौरभ और सुरुचि ने क्वालिफिकेशन राउंड में कुल 578 अंक हासिल किए और पांचवें स्थान पर रहकर मेडल राउंड के लिए क्वालीफाई कियासुरुचि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली सीरीज में परफेक्ट 100 अंक स्कोर किए

दूसरी सीरीज में उनका स्कोर 94 रहा, लेकिन तीसरी सीरीज में उन्होंने 98 अंक बनाकर वापसी कीदूसरी ओर, सौरभ ने तीनों सीरीज में क्रमशः 95, 96 और 95 अंक बनाएदोनों ने मिलकर क्वालिफिकेशन राउंड में 578 अंकों के साथ आठ टीमों के मेडल राउंड में जगह बनाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *