सपा से निकाली गई विधायक पूजा पाल ने जताई अपनी हत्या की आशंका, कहा- अखिलेश होंगे जिम्मेदार

उत्तरप्रदेश : समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पालने आशंका जताई है कि उनकी हत्या हो सकती है. पूजा पाल ने कहा कि अगर उनकी हत्या होती है तो समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव जिम्मेदार होंगे. MLA पूजा पाल ने अखिलेश यादव को इस बारे में पत्र भी लिखा है, जो वायरल हो रहा है. पत्र में पूजा ने लिखा कि बीजेपी सरकार में अपराधियों को सजा मिलती है. मेरे पति के हत्यारों को सजा मिली, जबकि सपा ने मेरे पति के हत्यारों का आवाज बुलंद की. पूजा ने अखिलेश को संबोधित करते हुए लिखा कि मेरा आपकी नीतियों से भरोसा उठ गया. आपकी पत्नी और पूरी पार्टी ने बीजेपी के प्रत्याशी को कांस्टीट्यूशन क्लब के चुनाव में वोट दिया.
पूजा पाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘मैं विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करके दो बार विधायक बनी बिना समाजवादी पार्टी के सहयोग के. लेकिन मेरे पति के हत्यारे को पहले की सरकारों द्वारा संरक्षण दिया जाता रहा है. आपके आने के बाद हमें कुछ आपके कार्य व्यवहार से ऐसा आभास हुआ कि अपराधियों के विरूद्ध आप हम जैसे पिछड़े/गरीब लोगों को भी न्याय दिला सकते हो. इसी कारण मैंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं/नेताओं के कहने से पार्टी ज्वाइन कर चुनाव लड़ा और तीसरी बार विधायक बनी’.
पूजा ने आगे लिखा, ‘लेकिन जब मैं समाजवादी पार्टी में काम करने लगी तो मुझे एहसास होने लगा कि यहां पिछड़े, अति पिछड़े और दलित सब दूसरे दर्जे के नागरिक हैं. पहले दर्जे के नागरिक तो मुस्लिम ही हैं. यह चाहे जितने बड़े अपराधी हों उनको सम्मान देना, उनको ताकत देना, उनकी शक्ति बढ़ाना समाजवादी पार्टी की पहली प्राथमिकता है. मैंने बहुत प्रयास किया कि आप हमारे पति के हत्यारों को उनके किए कि सजा दिलाएंगे, लेकिन सिर्फ निराशा ही हाथ लगी.’