रायपुर में सूदखोर तोमर का आलीशान बंगला कुर्क, 1500-1500 स्क्वायर फीट में था दोनों भाइयों का घर

छत्तीसगढ़ : रायपुर में सूदखोरी के काले कारोबार करने वाले कुख्यात तोमर ब्रदर्स की शानो-शौकत पर अब कानून का शिकंजा कस गया है। SDM एनके चौबे की मौजूदगी में प्रशासन ने भाठागांव स्थित उनके आलीशान बंगले को कुर्क कर लिया है, जिसमें दोनों भाइयों का 1500-1500 स्क्वायर की आलीशान संपत्ति को कुर्क कर लिया है। रायपुर SDM की मौजूदगी में यह कुर्की कार्रवाई की गई। कोर्ट ने तोमर भाइयों को 18 अगस्त तक अदालत में पेश होने की अंतिम चेतावनी दी थी, लेकिन वे फरार बने रहे। इससे पहले नगर निगम ने रोहित तोमर के अवैध रूप से बने ऑफिस को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया था। करीब दो महीने पहले, प्रॉपर्टी डीलर दशमीत चावला ने रोहित तोमर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तेलीबांधा थाना में FIR दर्ज करवाई थी। FIR के बाद रोहित फरार हो गया और कुछ ही समय में उसका भाई वीरेंद्र तोमर भी गायब हो गया। पुलिस ने दोनों की तलाश में कई राज्यों में टीमें भेजी, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

तोमर भाइयों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के बाद कई पीड़ित अब सामने आ रहे हैं। लंबे समय से उनके डर के कारण शिकायत नहीं करने वाले लोग अब थाने पहुंचकर FIR दर्ज करा रहे हैं। अब तक दोनों के खिलाफ 6 से ज्यादा FIR दर्ज की जा चुकी हैं, जिनमें अवैध वसूली, धमकी, सूदखोरी और छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत केस शामिल हैं। फरार होने के बाद पुलिस ने उनके आवास पर छापेमारी की, जहां से कई अहम दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई

एक साल पहले रायपुर के हाइपर क्लब गोलीकांड के बाद पुलिस ने रोहित तोमर सहित अन्य आरोपियों का आधा सिर मुंडवाकर जुलूस निकाला था। इसमें रोहित तोमर, विकास अग्रवाल, सारंग मांधान और अमित तनेजा को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान आरोपियों के फटे कपड़ों में पूरे शहर में घुमाया गया था।

रोहित तोमर, रायपुर पुलिस रिकॉर्ड में एक निगरानीशुदा बदमाश है। उसके खिलाफ राजेंद्र नगर, तेलीबांधा, गुढियारी, कोतवाली और पुरानी बस्ती थानों में कुल 9 से अधिक मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *