बिलासपुर में बाढ़ का कहर..मंदिर दर्शन के दौरान बहे 4 बच्चे, 3 की मौत, बीजापुर में नाव पलटी, 2 बच्चियां लापता

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और बाढ़ ने कहर मचा दिया है। सोमवार को तीन जिलों से बारिश से जुड़े दुखद हादसों की खबरें आईं, जहां बाढ़ और तेज बहाव ने मासूम जिंदगियों को लील लिया। बिलासपुर में बाढ़ में बहने से 3 बच्चों की मौत हो गई। ये हादसा मरही माता मंदिर के दर्शन के दौरान हुआ। बीजापुर में इंद्रावती नदी में नाव पलटने से 2 बच्चियां बह गईं, जिन्हें खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा हैइस हादसे में नदी में बहे 9 लोगों को बचा लिया गया हैवहीं पचपेड़ी थाना क्षेत्र में भी एक बच्चा नदी में बह गयाप्रशासन और SDRF की टीमें राहतबचाव में जुटी हैं

बिलासपुर जिले के खोंगसरा क्षेत्र में सोमवार को बड़ा हादसा हुआमरही माता मंदिर दर्शन के लिए आए एक ही परिवार के 4 बच्चे अचानक आई बाढ़ में बह गएइनमें से गौरी ध्रुव (13 साल), मुस्कान ध्रुव (13 साल) और नितांश ध्रुव (5 साल) की मौत हो गईये सभी बलौदाबाजार के भाटापारा से मंदिर में दर्शन करने आए थेएक बच्चे की तलाश अब भी जारी है बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के टांगर गांव में एक 12 वर्षीय बच्चा लीलागर नदी पार करते समय बह गयावह साइकिल से एनीकट पार कर रहा था, इस दौरान तेज बहाव में संतुलन खो बैठाबच्चे के नदी में बहते ही गांव में कोहराम मच गयाइसके बाद SDRF की टीम मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गयाअब मंगलवार को फिर से तलाशी अभियान शुरू होगा

बीजापुर जिले में भी दर्दनाक हादसा हो गयाइंद्रावती नदी पार कर रही एक डोंगीनुमा नाव तेज बहाव के कारण अनियंत्रित होकर पलट गईहादसा उस समय हुआ जब एहकेली गांव से 11 लोग नलगोंडा की ओर जा रहे थेनाव में नारायणपुर जिले के तीन ग्रामीणों समेत कुछ स्कूली बच्चियां भी सवार थींसभी लोग धान मिलिंग कराने नलगोंडा जा रहे थेबीच रास्ते में नदी का बहाव तेज हो गया, जिससे नाव हिलने लगीकुछ लोगों ने घबराकर नदी में छलांग लगा दी, तभी अचानक नाव पलट गईइस हादसे में सवार 11 लोगों में से 9 को स्थानीय लोगों और राहत दलों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन 10 साल मनीषा और 11 साल शर्मिला उज्जी तेज बहाव में बह गईंअब बच्चियों को ढूंढने के लिए प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया हैनगर सेना और गोताखोरों की टीम ने लगभग 10 किलोमीटर तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *