Big Boss 19 में अभिषेक-शहबाज के बीच हुई हाथापाई, नियम तोड़ने पर पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हुए

टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े देखने मिल रहे हैं। हालांकि अब शो में बात हाथापाई तक पहुंच चुकी है। शो में शहनाज गिल के भाई शहबाज और अभिषेक बजाज के बीच जमकर बहस हुई जो हाथापाई में तब्दील हो गई। दोनों एक-दूसरे पर हाथ उठाने लगे, जिसके बाद बिग बॉस को हस्तक्षेप करना पड़ा है।

हाल ही में जियो हॉटस्टार रियलिटी द्वारा शो का नया प्रोमो जारी किया गया हैप्रोमो में इस हफ्ते घर के कैप्टन बने अमाल मलिक, कुनिका सदानंद को किचन में इंटरफेयर करने से रोकते नजर आए हैं। इस पर कुनिका सदानंद भड़क गईं और उनकी अमाल से जमकर बहस हो गई। इस दौरान अमाल ने भी तेज आवाज में उन्हें जमकर बातें सुनाईं। अमाल ने आवाज ऊंची कर कुनिका से कहा, मैं आपसे बहुत तमीज से बात कर रहा हूं, आप क्यों जा रही हो किचन जब आपकी ड्यूटी ही नहीं है। जवाब में कुनिका ने कहा- ये इज्जत दे रहे हैं। जिस पर अमाल ने कहा- इज्जत देने का मतलब ये नहीं है कि नौकर बन जाऊं आपका।

बहस बढ़ने पर सभी घरवाले भी इकट्ठा हो गए। इस दौरान अभिषेक बजाज ने कहा, इज्जती कमानी होती हैये सुनकर शहबाज अभिषेक पर भड़क गए और दोनों के बीच पहले बहस हुई और फिर हाथापाई। सभी घरवाले दोनों को एग्रेसिव होता देख उन्हें रोकते नजर आए। इसी बीच शहबाज ने अभिषेक पर अटैक कर दिया।

बिग बॉस के नियमों के अनुसार, शो में फिजिकल फाइट करना सख्त मना है। ऐसे में सजा के तौर पर बिग बॉस द्वारा अभिषेक बजाज और शहबाज को बिग बॉस के पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed