छत्तीसगढ़ में कारोबारियों के घर ACB-EOW की रेड, रायपुर, दुर्ग, धमतरी, राजनांदगांव में छापा

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में ACB और EOW की संयुक्त टीमों ने आज बुधवार सुबह छापेमारी की है। रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और धमतरी में कार्रवाई जारी है। रायपुर में पचपेड़ी नाका स्थित वॉलफोर्ट इन्क्लेव में अशोक और अमित कोठारी के घर टीम ने रेड की है। एसीबी की टीम कागजों की जांच पड़ताल कर रही हैइन ठिकानों पर दस्तावेजों और इलेक्ट्रानिक उपकरणों की जांच की जा रही हैईओडब्ल्यू ने राजधानी रायपुर के वॉलफोर्ड एनक्लेव सोसायटी में रेड मारी हैराजनांदगांव में आज बुधवार की सुबह-सुबह एक साथ तीन स्थानों पर दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की गईयहां के भारत माता चौक स्थित राधा कृष्ण एजेंसी के संचालक अग्रवाल परिवार के निवास, सत्यम विहार में यश नहाटा के घर और कामठी लाइन स्थित ललित भंसाली के यहां छापेमारी की गई है

बताया जाता है कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे ईओडब्लू की टीम लगभग 10 वाहनों के साथ यहां पहुंची। व्यापारियों के ठिकाने पर दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच पड़ताल की जा रही है। ईओडब्लू की ये कार्रवाई उत्खनन से जुड़े कारोबारियों, बड़े सप्लायर और ब्रोकर से संबंधित बताई जा रही है। टीम संबंधित कारोबारियों के वित्तीय लेन-देन और ठेकों की जानकारी ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *