छत्तीसगढ़ के 20 ठिकानों पर ACB-EOW की रेड, पूर्व आबकारी-आयुक्त के घर छापा, पूर्व-MLA के पोते के घर दबिश
छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोंडागांव और अंबिकापुर में ACB-EOW की टीमों ने बीते कल छापेमारी की है। आबकारी और DMF से जुड़े मामलों की जांच आगे बढ़ाते हुए टीमों ने रविवार तड़के करीब 20 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। एसीबी और EOW की टीमों ने अधिकारियों और कारोबारियों के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है। रेड में प्रमुख नामों में पूर्व आबकारी अधिकारी निरंजन दास और कारोबारी हरपाल अरोरा शामिल हैं। पूर्व आबकारी अधिकारी निरंजन दास के ठिकानों पर बड़ी छापेमारी की गई है, साथ ही उनके 6 रिश्तेदारों के रायपुर स्थित ठिकानों पर भी दबिश दी गई. DMF घोटाले के मुख्य आरोपी कारोबारी हरपाल अरोरा के ठिकानों पर भी EOW की टीम ने दबिश दी है। बिलासपुर के कारोबारी अशोक टुटेजा के घर और दफ्तरों पर भी रेड की कार्रवाई की गई है।
टीम के अधिकारियों ने करीब 4 घंटे तक विधायक के पोते के यहां दस्तावेजों की जांच की। बताया जा रहा है कि अधिकारी अपने साथ कुछ दस्तावेज भी लेकर गए हैं। इस दौरान 10 सदस्यीय टीम मौजूद थी।
केतन दोषी रियल एस्टेट कारोबारी हैं। बताया जा रहा है कि केतन दोषी के आवास पर कार्रवाई करने के लिए 10 सदस्यीय टीम दो अलग-अलग गाड़ियों से पहुंची थी। इसमें महिला अधिकारी भी शामिल थीं। कार्रवाई के दौरान टीम में एसीबी के डीएसपी भी मौजूद थे। अधिकारियों ने केतन दोषी के निजी आवास पर दस्तावेजों की जांच की है और कई मामलों में पूछताछ भी की है। रियल स्टेट के कारोबार से जुड़े केतन दोषी के घर पर भी रेड की कार्रवाई की गई है। आबकारी सहित डीएमएफ घोटाले को लेकर एसीबी और प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापे की कार्रवाई में शामिल थी।
