अमरनाथ यात्रा के दौरान हुआ हादसा, तीन बसों की आपस में हुई टक्कर, 10 श्रद्धालु घायल

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे से होकर अमरनाथ जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो गया है। यहां कुलगाम के खुदवानी इलाके में अमरनाथ यात्रा के दौरान काफिले की तीन बसों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। बालटाल की ओर जा रहे काफिले में शामिल तीन बसों की ताचलू क्रॉसिंग के पास आपस में टक्कर हो गई। वहीं हादसे के बाद घायल तीर्थयात्रियों को तुरंत पास के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में उन्हें अनंतनाग स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) भेज दिया गया। सभी को मामूली चोटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर है।
हालांकि इस घटना से अस्थायी व्यवधान उत्पन्न हुआ, फिर भी कड़ी सुरक्षा निगरानी के साथ यात्रा फिर से शुरू हो गई है। अधिकारियों ने परिवहन संचालकों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और आगे की दुर्घटनाओं से बचने के लिए काफिले के नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है। स्थानीय प्रशासन और यातायात पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और टक्कर के कारणों की जांच कर रहे हैं। अमरनाथ गुफा मंदिर की यात्रा करने वाले हजारों तीर्थयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण जीवनरेखा बने इस राजमार्ग पर यात्रा काफिले की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं।
इससे पहले भी 5 जुलाई को रामबन में अमरनाथ यात्रा के दौरान काफिले की तीन बसें आपस में टकराई थीं। इस हादसे में अमरनाथ जा रहे 36 तीर्थयात्री घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक रामबन जिले में तीन बसों की टक्कर में 36 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल हो गए। ये बसें जम्मू के भगवती नगर से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम बेस कैंप की ओर जा रहे काफिले का हिस्सा थीं। अधिकारियों ने बताया कि हादसा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर चंद्रकूट के पास हुआ। एक बस के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ था।