बड़ी खबर : बाराबंकी में बड़ा हादसा.. चलती बस पर पेड़ गिरा, 5 लोगों की मौत

उत्तरप्रदेश : बाराबंकी में आज शुक्रवार को चलती रोडवेज बस पर पेड़ गिर गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। कई यात्री अभी फंसे हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। इसी बीच बस में फंसी महिला हादसे का वीडियो बना रहे युवक पर भड़क गई। महिला ने कहा- हम मर रहे हैं। आप वीडियो बना रहे। अगर आकर पेड़ की डाल हटवाने में मदद करते तो हम लोग बाहर निकल आते। 60 लोगों से भरी बस बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी। हादसे के समय तेज बारिश हो रही थी। पेड़ इतना भारी था कि बस की छत पिचक गई। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- बस भरी हुई थी। कई लोग खड़े भी थे, तभी चालक के मुंह से अरे निकला और पेड़ गिर गया। इसके बाद चालक और चार महिलाओं की मौत हो गई, ये लोग केबिन के पास ही बैठी थीं। मैं पीछे चाली सीट पर बैठी थी, इसलिए बच गई।

दो मृतकों की पहचान हो गई है। इनमें शिक्षा मल्होत्रा (53), अनोज (45) शामिल हैं। शिक्षा मल्होत्रा प्राथमिक स्कूल कादीपुर में तैनात थीं। ड्राइवर और एक अन्य टीचर की पहचान अब तक नहीं पाई है।हादसे में घायल एक महिला टीचर ने बताया- हम सभी टीचर्स हैदरगढ़ में अपने-अपने स्कूल जाने के लिए निकली थीं, तभी बाराबंकी में हरख चौराहे के पास अचानक चलती बस पर पेड़ गिर गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *