दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, 5 की मौत
दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस वे पर मध्य प्रदेश के रतलाम में आज शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. माही नदी के पास भीमपुरा गांव में तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसा इतना भीषण था कि एक किशोर और एक बुजुर्ग सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ. दिल्ली से गुजरात की तरफ जा रही कार माही नदी के पुल के पास पहुंचते ही रफ्तार के कारण नियंत्रण खो बैठी. कार एक्सप्रेस वे की रैलिंग को तोड़ते हुए सीधे नीचे खाई में जा गिरी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया और छत तक फट गई.
हादसे के झटके का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार के कई हिस्से दूर जाकर गिरे. बंपर पर लगी नंबर प्लेट का टुकड़ा भी काफी दूर मिला. कार में अहमदाबाद और मुंबई के लोग सवार थे.
सब इंस्पेक्टर ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को कार से निकालकर रतलाम के सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया. परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे हादसे की जांच कर रही है.
