जापान में भीषण हादसा… एक्सप्रेसवे पर 50 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराईं, 1 की मौत
जापान के गुन्मा प्रांत के मिनाकामी कस्बे में कान-एत्सु एक्सप्रेसवे पर दो ट्रकों की टक्कर के कारण एक बड़ा मल्टी-व्हीकल एक्सीडेंट हो गया। इस भीषण दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हुए। घटना 26 दिसंबर की रात को हुई, जब भारी बर्फबारी और फिसलन ने हालात और भी खतरनाक बना दिए थे।
गुन्मा प्रांत की राजमार्ग पुलिस के अनुसार, दुर्घटना की शुरुआत दो ट्रकों के आपस में टकराने से हुई। भारी बर्फबारी के कारण पीछे से आ रहे वाहन समय पर ब्रेक नहीं लगा पाए और ट्रकों द्वारा एक्सप्रेसवे अवरुद्ध होने के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में 50 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में 77 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं घायल 26 लोगों में से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद एक गाड़ी में आग लग गई। जो तेजी से फैलते हुए एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों तक पहुंच गई। कई वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं। आग को बुझाने में आपातकालीन टीमों को लगभग 7 घंटे लगे। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
जापान : आपस में टकराईं 50 से ज्यादा गाड़ियां, कई गाड़ियां जली। बुजुर्ग महिला की मौत, 26 घायल बर्फीले। मौसम के कारण गुनमा प्रांत के कान-एत्सु एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा#Japan #KanEtsuExpressway #RoadAccident#MultiVehicleCrash #PeoplesUpdate pic.twitter.com/pijCl4NHaJ
— People’s Update (@PeoplesUpdate) December 27, 2025
मौके पर मौजूद लोगों और सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि, वाहन आपस में टकराने के बाद आग का गोला बन गए। देखते ही देखते कई वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। दुर्घटना के कारण एक्सप्रेसवे का दोनों तरफ से संचालन पूरी तरह ठप हो गया। मीलों लंबा जाम लग गया और प्रशासन ने लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने और इस रूट से बचने की सलाह दी।
हादसे के समय भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई थी। जापान में साल के अंत और नए साल की छुट्टियों के चलते कई लोग यात्रा पर थे, जिससे हादसा और भी गंभीर रूप ले गया।
