कांकेर NH-30 पर दर्दनाक हादसा…पुल से टकराने के बाद कार में लगी आग, 4 लोग जिंदा जले

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आतुरगांव में एक कार पुल से जा टकराई, हादसे में 4 लोग जिंदा जल गए। 18 जुलाई की रात 1 बजे नेशनल हाईवे 30 पर यह हादसा हुआ। स्विफ्ट डिजायर कार में 6 युवक सवार थे, इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है सभी मूरवैंड से कांकेर की तरफ जा रहे थे। आतुरगांव के पास पुल निर्माण के कारण सड़क डायवर्ट की गई है। तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर कार को नियंत्रित नहीं कर सका और पुल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। वहीं, युवकों के नशे में होने की भी बात सामने आई है।

कांकेर पुलिस की टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची। कार में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। कार में फंसे चार युवकों की जिंदा जलने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर मौजूद है और शवों को निकालकर जिला अस्पताल लाया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।

मृतकों के नाम

युवराज सोरी (24 साल) कांकेर जिले के बाड़ाटोला का रहने वाला।

हेमंत शोरी (20 साल) केशकाल के सिंघनपुर निवासी।

सूरज उइके (19 साल) केशकाल के डुंडेरापाल का रहने वाला।

दीपक मरावी (19 साल) केशकाल के डुंडेरापाल निवासी।

घायलों में ये शामिल

प्रीतम नेताम (21 साल) केशकाल के ग्राम डुंडेरापाल।

पृथ्वीराज सलाम (19 साल) केशकाल के ग्राम डुंडेरापाल।

4 युवक कार में फंस गए थे2 युवक किसी तरह कार से बाहर निकल गए। 4 युवक कार में फंस गए और आग में जलकर उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही कांकेर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

एसडीओपी ने बताया कि घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed