पुर्तगाल में बड़ा हादसा… लिस्बन की ऐतिहासिक केबल ट्रैम पटरी से उतरी, दुर्घटना में 15 लोगों की मौत

पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में कल बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ. शहर की ऐतिहासिक और बेहद लोकप्रिय ग्लोरिया फनिक्युलर रेलवे पटरी से उतर गई, जिससे अब तक कम से कम 15 लोगों की मौत और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के वक्त ट्रेन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक सवार थे. राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है और कई यात्री मलबे में फंसे हुए बताए जा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद कुछ ही मिनटों में चारों तरफ धुआं भर गया और लोग दहशत में आकर खिड़कियों से बाहर निकलने लगे.
पटरियों पर गिरी हुई ट्रेन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और दर्जनों फायर ब्रिगेड, पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं. लिस्बन के मेयर ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा, ‘यह हमारे शहर के लिए बेहद कठिन दिन है. लिस्बन शोक में डूबा है. हमारी सारी टीमें- नगर निगम, आपातकालीन सेवाएं, सिविल प्रोटेक्शन और फायर डिपार्टमेंट पीड़ितों की मदद में जुटी हैं.’ मेयर ने साफ कहा कि यह त्रासदी पूरे शहर के लिए गहरा घाव छोड़ गई है.
शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे का कारण एक ढीली या टूटी हुई ट्रैक्शन केबल थी, जिसके कारण उतरते समय डिब्बों ने कार से नियंत्रण खो दिया. ढलान पर वह तेजी से नीचे जाने लगी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैम नियंत्रण से बाहर हो गई और एक इमारत से जाकर टकरा गई. लोगों ने बताया कि यह ‘कार्डबोर्ड बॉक्स की तरह’ ढह गया.
ग्लोरिया फनिक्युलर ट्रेन लिस्बन का एक प्रमुख आकर्षण मानी जाती है. 1885 में शुरू हुई यह लाइन पुराने शहर और ऊंचाई वाले इलाके को जोड़ती है. पर्यटकों के बीच इसकी खास लोकप्रियता है और एक बार में यह 42 लोगों को ले जा सकती है. फिलहाल हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है.
पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.