CG : कवर्धा में नकली शराब बनाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में सामाग्री बरामद
छत्तीसगढ़ : कवर्धा पुलिस को नकली शराब बनाने वालों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पोड़ी क्षेत्र में नकली शराब फैक्ट्री को सील कर पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कवर्धा पुलिस को लंबे अरसे से नकली शराब की शिकायत प्राप्त हो रही थी. इस बाबात पुलिस को सूचना मिली की पोड़ी क्षेत्र में नकली शराब फैक्ट्री संचालित है. इस सूचना पर एसपी ने एक टीम का गठन किया. इस टीम ने छापेमारी की और नकली शराब की फैक्ट्री का खुलासा हो गया.
छापेमारी के दौरान सामने आया कि गुड़ बनाने की एक फैक्ट्री की आड़ में बड़े पैमाने पर नकली शराब का उत्पादन किया जा रहा था. पुलिस को मौके से भारी मात्रा में अवैध सामान मिला, जिसमें सैकड़ों खाली बोतलें, ढक्कन, शराब कंपनियों के नकली लेबल स्टिकर, जर्किन, केन और रसायन है. इसके साथ ही पुलिस को मिक्सिंग टैंक और पैकिंग मशीन भी मिली है. पुलिस को अंदेशा है कि इसमें बड़ा शराब नेटवर्क शामिल हो सकता है. बरामद सामान की मात्रा और उपकरणों से साफ है कि यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और बड़े पैमाने पर कच्ची सामग्री की सप्लाई और शराब की बिक्री हो रही थी. घटनास्थल से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और सभी से पोड़ी चौकी में पूछताछ जारी है. प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिलने है. दूसरे राज्यों से भी तार जुड़ रहे हैं. हमारी टीम इस केस में जांच कर रही है पुलिस अब इस गिरोह के मास्टरमाइंड और सप्लाई चेन की पहचान पर तेजी से काम कर रही है.
