एक्टर धर्मेंद्र की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर रखा गया, डॉक्टर बोले– अगले 72 घंटे क्रिटिकल
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत आज सोमवार को अचानक बिगड़ गई। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। डॉक्टरों के मुताबिक धर्मेंद्र के लिए अगले 72 घंटे बेहद मुश्किल हैं।
हालांकि उनकी स्थिति को लेकर सनी देओल की टीम की तरफ से बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया- ‘हमेशा की तरह यह सिर्फ अफवाह हैं। सर बेहतर हो रहे हैं। वे ऑब्जर्वेशन में हैं। घबराने की कोई बात नहीं है।’ धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल फिलहाल अस्पताल में मौजूद हैं। परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र की दोनों बेटियां जो अमेरिका में हैं, वे मुंबई लौट रही हैं और अगले कुछ घंटों में अस्पताल पहुंचने की उम्मीद है। अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और फैंस को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही।
हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था, जिसमें उन्होंने दमदार अभिनय किया है।
