गजरे की वजह से एयरपोर्ट पर रोकी गईं एक्ट्रेस, ऑस्ट्रेलिया में लगा लाखों का जुर्माना, जाने वजह

मलयालम एक्ट्रेस नव्या नायर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न एयरपोर्ट पर उस वक्त मुश्किल में पड़ गईं, जब उनके हैंडबैग से चमेली के फूलों का गजरा मिला. ऑस्ट्रेलिया के कड़े बायोसिक्योरिटी कानून का उल्लंघन करने पर उन पर करीब 1.14 लाख रुपये (AUD 1,980) का जुर्माना लगाया गया. नव्या नायर ओणम सेलिब्रेशन में शामिल होने के लि ऑस्ट्रेलिया गई थीं. ये ओणम सेलिब्रेशन विक्टोरिया मलयाली एसोसिएशन ने आयोजित किया था. वहीं एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की तो 15 सेंटीमीटर लंबा गजरा मिला. मेलबर्न में एक इवेंट के दौरान नव्या नायर ने इस घटना का जिक्र किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बताया कि यह गजरा मेरे पिताजी ने खरीदा था और मुझे यात्रा के दौरान पहनने को दिया था. मैंने इसे अनजाने में बैग में रख लिया. यह मेरी गलती थी, भले ही जानबूझकर नहीं की गई. लेकिन कानून तो कानून है. उन्होंने बताया कि जुर्माना 28 दिनों में भरना होगा। ऑस्ट्रेलिया अपने कृषि और पर्यावरण को बचाने के लिए बेहद सख्त बायोसिक्योरिटी नियम लागू करता है. यहां ताजे फूल, पौधे, बीज और मिट्टी जैसी चीजें प्रतिबंधित हैं, क्योंकि इनके जरिए कीट और बीमारियां देश में फैल सकती हैं. यही वजह है कि चमेली का गजरा ले जाने पर भी भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया.
ऑस्ट्रेलिया सरकार की वेबसाइट के मुताबिक, यात्रियों को लैंडिंग के समय अपनी इनकमिंग पैसेंजर अराइवल कार्ड पर कई चीजों की घोषणा करनी होती है. इसमें सभी तरह का खाना, पौधे और जानवरों से जुड़े सामान, 10,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर या उसके बराबर विदेशी मुद्रा तथा कुछ दवाइयां शामिल हैं.अगर कोई यात्री इन वस्तुओं की घोषणा नहीं करता है, तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाता है.