अडानी ने फिर दुनिया में सबको छोड़ा पीछे, 24 घंटे में की सबसे ज्यादा कमाई!

राष्ट्रीय

दुनिया के टॉप-अरबपतियों (Worlds Top Billionaires) की लिस्ट में कमाई के मामले में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) एक बार फिर से जोरदार वापसी करते हुए नजर आ रहे हैं. Adani Group की कंपनियों के शेयरों में बीते तीन कारोबारी दिनों से जोरदार तेजी देखने को मिल रही हैं. इसके चलते अडानी की नेटवर्थ में भी उछाल देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर ही Gautam Adani Net Worth 9 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ गई है.

एक दिन में 77,000 करोड़ की कमाई
Forbe’s के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, बीते 24 घंटे की अवधि में गौतम अडानी को 9.3 अरब डॉलर या लगभग 77,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है. शेयर बाजार में मंगलवार 23 मई को लगातार तीसरे दिन अडानी के शेयरों में तूफानी तेजी दर्ज की गई. इस बीच Adani Power और Adani Green समेत ग्रुप की पांच कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा, जबकि Adani Enterprises में 14 फीसदी और Adani Wilmer में 10 फीसदी की तेजी रही. इसके अलावा गौतम अडानी के सभी स्टॉक हरे निशान पर बंद हुए. इस तेजी के चलते ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया.

इन अमीरों से ज्यादा रकम कमाई
फोर्ब्स के मुताबिक, बीते साल 2022 में गौतम अडानी कमाई के मामले में दुनिया के तमाम अमीरों में सबसे आगे रहे थे, और मंगलवार को भी वे वैसी ही वापसी करते हुए नजर आए. दरअसल, एक दिन में कमाई के मामले में अडानी ने दुनिया के नंबर एक अमीर बर्नार्ड अर्नाल्ट और दूसरे सबसे अमीर एलन मस्क समेत कई दिग्गज अरबपतियों को पीछे छोड़ दिया. एक ओर जहां खबर लिखे जाने तक 24 घंटे में गौतम अडानी को 9.3 अरब डॉलर का मुनाफा दर्ज किया गया. उस समय Elon Musk की नेटवर्थ में 5.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ, बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति में 5.8 अरब डॉलर की तेजी आई. यानी इन दोनों ही अरबपतियों से वे कमाई में आगे रहे. इसके अलावा लैरी पेज (1.9 अरब डॉलर) और सर्ग्रेई ब्रिन (1.8 अरब डॉलर) भी उनसे कहीं पीछे रहे.

अडानी 24वें सबसे अमीर इंसान
नेटवर्थ में आए इस उछाल के चलते गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) बढ़कर 55 अरब डॉलर पर पहुंच गई. हालांकि, इतनी संपत्ति के साथ वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 24वें पायदान पर हैं. भले ही अडानी के शेयरों (Adani Stocks) में बीते कुछ समय से तेजी का सिलसिला जारी है, लेकिन अभी भी वे इस साल सबसे अधिक दौलत गंवाने वाले अरबपतियों की लिस्ट में पहले पायदान पर काबिज हैं. बीते 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट (Hindenburg Report) पब्लिश होने के बाद से उनकी संपत्ति में 60.7 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट आ चुकी है.

मुकेश अंबानी 14वें पायदान पर
अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी (Gautam Adani) के साथ ही शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बात करें, तो वे 87.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में 14वें पायदान पर काबिज हैं. बीते 24 घंटे में उनकी नेटवर्थ में 389 मिलियन डॉलर (लगभग 3222 करोड़ रुपये) की वृद्धि हुई है. बीते कुछ दिनों से अंबानी और फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerburg) के बीच एक पायदान की लड़ाई देखने को मिल रही है. कभी अंबानी, तो कभी जुकरबर्ग आगे-पीछे होते नजर आ रहे हैं. फिलहाल, मार्क जुकरबर्ग 88.3 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दुनिया के 13वें सबसे अमीर इंसान हैं.

टॉप-10 अरबपतियों में ये नाम शामिल
दुनिया के Top-10 Billionaires की बात करें तो नंबर एक अमीर फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) बने हुए हैं. उनकी नेटवर्थ 226.4 अरब डॉलर है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर 190.4 अरब डॉलर के साथ एलन मस्क (Elon Musk), तीसरे पर 137.8 अरब डॉलर के साथ अमेजन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos), चौथे पर 127 अरब डॉलर के साथ लैरी एलिसन (Larry Ellison) और 114.9 अरब डॉलर के साथ दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) का नाम आता है.

बिल गेट्स इतनी नेटवर्थ के मालिक
अन्य अमीरों में माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (Bill Gates) 114.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. लैरी पैज (Larry Page) 106.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सातवें, जबकि सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) 100.9 अरब डॉलर के साथ आठवें सबसे अमीर इंसान हैं. स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) 99.1 अरब डॉलर की संपत्ति लेकर अमीरों की लिस्ट में 9वें पायदान पर, तो वहीं कार्लोस स्लिम हेलू (Carlos Slim Helu) 96.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 10वें सबसे अमीर इंसान हैं.