अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग का एक और धमाका…स्विस बैंक में पैसा हुआ फ्रीज…

व्यापार

अमेरिकी रिसर्च बेस्ड कंपनी ने गौतम अडानी और अडानी ग्रुप पर एक और बम फोड़ दिया है अमेरिकी कंपनी की ओर से इस बार जो खुलासा किया है, वो स्विस बैंक से संबंधित है. हिंडनबर्ग की ताजा रिपोर्ट में दावा किया है कि स्विस बैंक ने अडानी ग्रुप की मनी लॉन्डिंग और फ्रॉड की जांच के तहत 31 करोड़ डॉलर ये ज्यादा यानी 2600 करोड़ रुपए फ्रीज कर दिया है अडानी ग्रुप का ये ताजा मामला काफी गंभीर और अडानी ग्रुप के लिए चिंताजनक हो सकता है. वो भी ऐसे समय पर जब ग्रुप फंड रेज करने के लिए रिटेल निवेशकों की ओर रुख करने की प्लानिंग कर रही है. अब निवेशकों की नजर अडानी ग्रुप की शेयरों पर देखने को मिलेगी.

अमेरिकी बेस्ड कंपनी हिंडनबर्ग रिर्च की ओर से अडानी ग्रुप पर नया आरोप खुलाया किया है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि स्विस अधिकारियों ने अडानी ग्रुप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और सिक्योरिटीज पर फ्रॉड के आरोप में जांच के तहत 6 अकाउंट में डिपॉजिट 31 करोड़ डॉलर यानी 2600 करोड़ रुपए फ्रीज कर दिए हैं. अमेरिकी शॉर्ट सेलर की ओर से दी गई जानकारी स्विस क्रिमिनल कोर्ट के रिकॉर्ड के हवाले से दी है. सरकारी एजेंसी के अनुसार इसकी जांच साल 2021 से लगातार चल रही है. इस इंवेस्टीगेशन में अडानी ग्रुप से संबंधित ऑफशोर संस्थाओं से जुड़े वित्तीय लेनदेन पर प्रकाश डाला है। अडानी ग्रुप को लेकर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि प्रोसिक्यूटर्स ने जानकारी देते कहा कि कैसे अडानी की सहयोगी कंपनी (फ्रंटमैन) ने BVI/मॉरीशस और बरमूडा के विवादित फंड्स में निवेश किया था। खास बात तो ये है कि इन फंड्स का पैसा अडानी के शेयरों में लगा था। इन तमाम बातों की जानकारी स्विस क्रिमिनल कोर्ट के रिकॉर्ड्स से मिली है।