CG : आबकारी आरक्षक एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी, कैंडिडेट्स को हाफ शर्ट और लाइट कलर की ड्रेस पहननी होगा

छत्तीसगढ़ व्यापमं (CG Vyapam) ने आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा 27 जुलाई, रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित की जाएगीपरीक्षार्थी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से अपने प्रोफाइल लॉगिन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेजे गए लिंक पर क्लिक कर भी एडमिट कार्ड प्राप्त किया जा सकता है।

परीक्षा से पहले जरूरी निर्देश:

परीक्षा से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुँचना अनिवार्य

परीक्षार्थियों को परीक्षा दिवस पर परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा ताकि उनका पहचान पत्र जांचा जा सके और फ्रिस्किंग प्रक्रिया पूरी की जा सके।

व्यापमं ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। केवल वेबसाइट या SMS लिंक के माध्यम से ही डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि परीक्षा से एक दिन पहले ही परीक्षा केंद्र की लोकेशन का भलीभांति जायजा ले लें, जिससे परीक्षा दिवस पर कोई असुविधा न हो।

परीक्षा केंद्र में अनिवार्य दस्तावेज:

मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र:

आधार कार्ड

मतदाता पहचान पत्र

ड्राइविंग लाइसेंस

पैन कार्ड

पासपोर्ट

विद्यालय या कॉलेज का फोटोयुक्त परिचय पत्र

फोटोयुक्त अंकसूची

नोट: फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी। मूल आईडी कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा दिवस के दिशा-निर्देश:

10:30 बजे परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा।

सिर्फ हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर आएं।

फुटवियर में केवल चप्पल पहनना अनिवार्य है।

कान में कोई आभूषण पहनना वर्जित है।

परीक्षा की शुरुआत व समाप्ति के आधे घंटे में केंद्र छोड़ना वर्जित।

संचार उपकरण, पर्स, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, बेल्ट, टोपी आदि केंद्र में पूर्णतः प्रतिबंधित।

यदि किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र से संबंधित कोई समस्या होती है तो वे व्यापमं के हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 या मोबाइल नंबर 8269801982 पर प्रातः 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *