लंबे इंतजार के बाद बेंगलुरु मेट्रो की पर्पल लाइन आज से शुरू, जानें रूट और टाइमिंग

राष्ट्रीय

लंबे इंतजार के बाद बेंगलुरु की पर्पल लाइन कृष्णराजपुरम-बैयप्पनहल्ली और केंगेरी-चल्लाघट्टा के बीच मेट्रो आज, 9 अक्टूबर शुरू होने वाली है. बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने रविवार को कृष्णराजपुरम और बैयप्पनहल्ली के बीच दो खंडों और केंगेरी से आगे चल्लघट्टा तक मेट्रो रेल सेवाओं के संचालन की घोषणा की, जो सोमवार से शुरू होगी.

कृष्णराजपुरम-बैयप्पनहल्ली और केंगेरी-चल्लाघट्टा के बीच मेट्रो

बीएमआरसीएल ने एक बयान में कहा, इन दो खंडों के खुलने के साथ, पूरा ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर, व्हाइटफील्ड (कडुगोडी) से चैल्लाघट्टा तक पर्पल लाइन 43.49 किमी और 37 मेट्रो स्टेशनों की कुल लंबाई के साथ पूरा हो जाएगा. इसमें 66 मेट्रो स्टेशनों के साथ बीएमआरसीएल का परिचालन नेटवर्क 69.66 किमी से बढ़कर 73.81 किमी हो जाएगा.

सुबह 5 बजे शुरू होगी सर्विस

बीएमआरसीएल ने आगे कहा कि व्हाइटफील्ड (कडुगोडी) से आखिरी ट्रेन रात 10.45 बजे और बाकी टर्मिनल स्टेशनों से रात 11.05 बजे रवाना होगी. सभी टर्मिनल स्टेशनों से सेवाएं सुबह 5 बजे शुरू होंगी.

बता दें कि इन दो हिस्सों में लंबे समय से मेट्रो की मांग थी, जिनके लिए कई ऑनलाइन अभियान चलाए थे. ये ट्रेन सेवाएं बिना किसी शोर-शराबे के शुरू होंगी.