मां की गोदी तो कभी पिता के कंधे की सवारी..28 की उम्र में भी बचपन-सी मौज

सबसे बड़ा जानवर व्हेल मछली है और सबसे छोटा जानवर मिक्सोबोलस शेकेल को माना जाता है मिक्सोबोलस शेकेल एक जेलीफ़िश का एक प्रकार है. यह 8.5 माइक्रोन से भी छोटा होता है, जो इसे पृथ्वी पर सबसे छोटा जानवर बनाता है ये तो पूरी दुनिया में सबसे छोटे और सबसे बड़े की बात है. यूपी के अमेठी में रहने वाला रमजान अली प्रदेश का सबसे छोटा आदमी माना जाता है रमजान की उम्र 28 साल हो चुकी है लेकिन उसकी लंबाई 28 इंच यानी ढाई फीट भी नहीं है 28 साल के रमजान की लंबाई मात्र 25 इंच है यानी 2 फीट से बस एक इंच ज्यादा. जो भी रमजान को पहली बार देखता है उसे लगता है यह कोई तीन-चार साल का बच्चा है. और जब उसे हकीकत पता लगती है तो वह रमजान को देखता ही रह जाता है. अपने छोटे कद की वजह से रमजान की जवानी भी बचपन की तरह गुजर रही है. 28 साल होकर भी रमजान कभी अपनी मां की गोद में चढ़े दिखते हैं तो कभी अपने पिता के कंधे पर बैठे दिखते हैं.
रमजान अली के यूपी के अमेठी जिले के जामौ थाना क्षेत्र के पूरे सुब्बा पांडे रेसी गांव के रहने वाले हैं. 1 जनवरी 1997 को सिराज अली के घर रमजान अली का जन्म हुआ. इस अवसर पूरे मोहल्ले में मिठाई बांटी गई और मोहल्ले वालों ने सिराज को बाप बनने की बधाई दीं. बच्चे का नाम रखा गया रमजान अली. शुरू में तो सब ठीक ही लग रहा था लेकिन 5 साल की उम्र के बाद भी जब रमजान की लंबाई नहीं बढ़ी तो माता-पिता को थोड़ा अजीब लगा. उन्हें लगा कि रमजान हो सकता है किशोर अवस्था का आखिरी बरसों में बढ़ें. लेकिन समय बीतता रहा और अब 28 साल के बाद भी रमजान मात्र 25 इंच के हैं. रमजान अली का आधार कार्ड भी बन चुका है और उन्हें प्रदेश का सबसे छोटी कद-काठी का आदमी माना जाता है और पूरे प्रदेश में मशहूर हैं