अहमदाबाद प्लेन क्रैश… चारों ओर धुआं-धुआं, रेस्क्यू के लिए भेजी गईं NDRF की टीम

गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश होने की खबर सामने आ रही है. क्रैश साइट से आसमान में काला धुएं का गुबार उठता हुआ नजर आ रहा है. हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद ये हादसा हुआ. शुरुआती जानकारी के अनुसार, विमान में 242 से ज्यादा यात्री सवार थे. अमहदाबाद से आई तस्वीरों में विमान से घना काला धुआं निकलता दिख रहा है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक विमान में 130 पैसेंजर मौजूद थे. अहमदाबाद से एअर इंडिया की ये विमान बोइंग की 787-8 ड्रीमलाइनर विमान थी. ये विमान 11 साल पुरानी थी. अहमदाबाद में विमान दुर्घटना कई लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. NDRF ने जानकारी देते हुए बताया कि 90 कर्मियों वाली तीन राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) टीमों को गांधीनगर से विमान दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है. वडोदरा से कुल तीन और टीमें भेजी जा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *