अहमदाबाद प्लेन क्रैश : एयर इंडिया प्लेन में सवार थे गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी..हुए घायल

गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट के निकट एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है. यह बड़ा विमान होता है. बताया जाता है कि विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे. वो घायल बताए जाते हैं. हादसे में घायल तमाम यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें कितनी जानमाल का नुकसान हुआ है, ये पता नहीं है. गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विमान हादसे की जानकारी होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की. बताया जाता है कि टेकऑफ के बाद विमान असंतुलित हो गया और एक पेड़ से जा टकराया. खाली इलाके में गिरने से इसमें तेज धमाका हुआ और धुएं का गुबार आसमान में दिखाई दिया. विमान में कई वीवीआईपी यात्री भी सवार थे.
An aircraft has crashed near Forensic Cross Road in Meghaninagar, Ahmedabad, Gujarat. Police and fire brigade teams are rushing to the scene at IGB Ground. More details awaited.@NewIndianXpress @santwana99 @jayanthjacob
#Ahmedabad #PlaneCrash #BreakingNews pic.twitter.com/VUGKJ4psgv— Dilip Kshatriya (@Kshatriyadilip) June 12, 2025