अहमदाबाद प्लेन क्रैश: पीड़ितों की याद में गूगल होमपेज पर ‘काला रिबन’ लगाया गया

सर्च इंजन कंपनी Google ने अहमदाबाद में Air India विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों पर शोक व्यक्त किया है। सर्च इंजन कंपनी ने अपने होमपेज पर काले रिबन के आइकन को लगाया है। इस आइकन को सर्च बार के ठीक नीचे देखा जा सकता है। जैसे ही इस आइकन पर यूजर्स अपने कर्सर को लेकर जाते हैं तो “दुखद विमान दुर्घटना के पीड़ितों की याद में” मैसेज लिखा हुआ दिखता है। अहमदाबाद में Air India का विमान 242 यात्रियों और चालक दल को लेकर लंदन जा रहा था। गुरुवार 12 जून को विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयरपोर्ट के पास मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि दुर्घटनाग्रस्त AI171 विमान में सवार 241 लोग की मौत हो गई और एक व्यक्ति बच गया।
अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान में 169 भारतीयों के अलावा 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे