जब हम पर आएगी तो इंशाअल्लाह गली-गली कम पड़ेगी… AIMIM विधायक का विवादित बयान
महाराष्ट्र के वाशिम में नगर परिषद चुनाव के दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता और हैदराबाद के नामपल्ली से विधायक माजिद हुसैन के एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. शुक्रवार शाम बागवान पूरा इलाके में आयोजित एक चुनावी सभा में माजिद हुसैन ने मंच से कथित तौर पर धमकी भरे शब्द बोले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. सभा के दौरान माजिद हुसैन ने अपने भाषण में कहा कि ‘मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन बच्चों का खेल नहीं है… जब हमारे पर आएगी तो इंशाअल्लाह गली-गली कम पड़ेगी’. उनकी इस टिप्पणी को लेकर राजनीतिक हलकों में नाराजगी और विरोध के स्वर तेज हो गए हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे खुली धमकी बताते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.
🟢 AIMIM विधायक @Md_MajidHussain साहब का बयान— विपक्ष पर सीधा जवाब
वाशिम नगर परिषद चुनाव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM पार्टी के विधायक माजिद हुसैन साहब ने कहा कि AIMIM किसी का “बच्चों का खेल” नहीं है, बल्कि एक ऐसी मज़बूत आवाज़ है जो संविधान और क़ौम के हक़ों के लिए डटकर… pic.twitter.com/NsBGCzU2mT
— Mohammed Naseeruddin (@naseerCorpGhmc) November 29, 2025
जानकारी के अनुसार, यह सभा वाशिम नगर परिषद चुनाव के समर्थन में आयोजित की गई थी, जहां AIMIM अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रही है. भाषण के दौरान माजिद हुसैन ने पार्टी की ताकत, संगठन की क्षमता और स्थानीय राजनीतिक समीकरणों पर जोर दिया, लेकिन ‘गली-गली कम पड़ने’ वाली पंक्ति ने माहौल गरमा दिया. विवादित वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने AIMIM पर डर और धमकी की राजनीति करने का आरोप लगाया है. कुछ नेताओं ने कहा कि ऐसे बयान चुनावी माहौल को बिगाड़ने वाले हैं और इस पर तुरंत संज्ञान लिया जाना चाहिए. हालांकि AIMIM की ओर से इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है.
