जमीन पर गिरते ही आग का गोला बना एअर इंडिया का विमान, अहमदाबाद हादसे का Video

गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास बड़ा विमान हादसा हुआ है यहां एयरपोर्ट से सटे मेघानी नगर में एअर इंडिया का एक यात्री विमान टेकऑफ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि यह इंटरनेशनल फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जा रही थी. हादसे के बाद हर तरफ काले धुएं का गुबार देखा गया और रेस्क्यू के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. हादसे का पहला वीडियो सामने आया है जिसमें विमान को आसमान में उड़ते हुए और फिर चंद सेकंड में जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक करीब 400 फीट की ऊंचाई से इस विमान को नीचे गिरते देखा जा सकता है. जमीन पर गिरते ही विमान आग का गोला बन गया और जोरदार धमाका सुनाई दिया. रेस्क्यू के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें देखा जा सकता है कि सबकुछ राख और मलबे में तब्दील हो चुका है. हादसे के बाद कई वीडियो सामने आए हैं. जिस मेघानी नगर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह एक रिहायशी इलाका है और ऐसे में आसपास की इमारतें भी आग की चपेट में आ गई हैं. एयरपोर्ट से मेघानी नगर की दूरी 15 किलोमीटर के करीब है. हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ी मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया. हादसे में हताहत लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.

जानकारी के मुताबिक प्लेन में दो पायलट समेत 12 क्रू मेंम्बर्स और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे. विमान ने गुरुवार दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी थी और दो मिनट के बाद ही 1 बजकर 40 मिनट बाद क्रैश हो गया. अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद मेघानी नगर के पास क्रैश हो गया.

सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश के कई वीडियो वायरल हैं, जिनमें दुर्घटनास्थल से धुएं का काला गुबार आसमान में उठता हुआ दिखाई दे रहा है. इमरजेंसी टीम की तैनाती मौके पर की गई है. अधिकारियों ने अभी तक दुर्घटना के कारण की पुष्टि नहीं की है. मेघानी नगर क्षेत्र के निकट धारपुर से भारी धुआं दिखाई दे रहा है. क्रैश प्लेन बोइंग का 787 ड्रीमलाइनर बताया जा रहा है, जो 11 साल पुराना था.

जानकारी के मुताबिक विमान में 240 से ज्यादा लोगों के सवार होने की बात सामने आ रही है. हालांकि अभी हादसे की वजह और नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल अहमदाबाद प्रशासन और दमकल विभाग रेस्क्यू में जुट गया है, ताकि ज्यादा नुकसान से बचा जा सके. बीएसफ और एनडीआरएफ की दो टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *