इंदौर में एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के इंजन में खराबी… आपातकालीन लैंडिंग.. बाल-बाल बची यात्रियों की जान
इंदौर में कल शुक्रवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की। विमान का एक इंजन दिल्ली जाते समय हवा में बंद हो गया था, जिसके बाद उसे इंदौर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारने का फैसला लिया गया। विमान में 161 यात्री सवार थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (AXB 1028) जैसे ही पायलट ने एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को इंजन में खराबी की सूचना दी, एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। इस जानकारी के बाद एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और सीआईएसएफ की टीम तुरंत सक्रिय हो गई।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, विमान में तकनीकी खराबी के कारण उसे इंदौर एयरपोर्ट पर सुबह 09:54 बजे सुरक्षित लैंड कराया गया। एटीसी कंट्रोल से सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सभी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। विमान फिलहाल रनवे-02 पर खड़ा है और तकनीकी टीम खराबी की जांच कर रही है। यह घटना जून में अहमदाबाद में हुए एक विमान हादसे की याद दिलाती है, जिसमें एक विमान के दोनों इंजन टेक ऑफ के बाद बंद हो गए थे। उस दुर्घटना में एकमात्र यात्री को छोड़कर बाकी सभी की मौत हो गई थी, और विमान एक मेडिकल कॉलेज के कैंपस में गिर गया था।
