अजय- जाह्नवी की फिल्मे बड़ी फ्लॉप बनने की होड़, हॉलीवुड फिल्म ने मारी बाजी

मनोरंजन

बॉलीवुड ऑडियंस का टेस्ट किस तरह बदला है, इसका हाल अजय देवगन की लेटेस्ट फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ से समझा जा सकता है. शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई, तब्बू के साथ अजय की नई फिल्म पहले वीकेंड में ही ऑडियंस को तरस गई है. सोमवार को इस फिल्म का क्या हाल होगा ये सोचकर ही फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स और इसे दिखा रहे थिएटर मालिकों के पसीने छूट गए होंगे. ‘औरों में कहां दम था’ के साथ ही जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ भी थिएटर्स में रिलीज हुई थी. आम तौर पर एक साथ रिलीज हुईं दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर, एक दूसरे से बेहतर कमाने या हिट होने की लड़ाई लड़ती हैं. लेकिन अजय और जाह्नवी की फिल्में तो जैसे एक दूसरे से बड़ी फ्लॉप बनने की होड़ करती नजर आईं. बॉक्स ऑफिस का कमाल इस वीकेंड ऐसा रहा कि दोनों हिंदी फिल्मों ने वीकेंड में उतना कलेक्शन नहीं किया, जितना हॉलीवुड फिल्म ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ ने रिलीज के 10वें दिन कर डाला. ‘औरों में कहां दम था’ ने शुक्रवार को ही ऐसी शुरुआत की जिससे इसका फ्लॉप होना तय हो गया. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 1.85 करोड़ रुपये के ओपनिंग की. शनिवार को थोड़े जंप के साथ फिल्म ने 2.15 करोड़ और रविवार को 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया. अजय की फिल्म ने पहले वीकेंड में कुल 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अजय के करियर में ‘औरों में कहां दम था’ कितनी बड़ी फ्लॉप होने वाली है इसका अंदाजा उनके पिछले रिकॉर्ड से लगता है. 2008 में आई फ्लॉप फिल्म ‘हल्ला बोल’, अजय के करियर की आखिरी फिल्म है जिसका वीकेंड कलेक्शन 7 करोड़ से कम था. यानी ‘औरों में कहां दम था’ उनकी फ्लॉप फिल्मों में भी सबसे बड़ी फ्लॉप बनने जा रही है. जाह्नवी की फिल्म ‘उलझ’ भी शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई और इसने पहले दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया. अगले दो दिन मामूली जंप के साथ फिल्म ने 1.75 करोड़ और 2 करोड़ रुपये कमाए. पहले वीकेंड के बाद ‘उलझ’ का टोटल कलेक्शन पूरे 5 करोड़ भी नहीं हुआ.