अजमेर : गणपति पांडाल से मूर्ति के गहने चोरी, पर्दे को कैंची से काटकर घुसा, हिडन कैमरे में हुआ कैद

अजमेर में एक श्रद्धालु की ओर से भगवान गणेश को चांदी के जेवर सोने की परत लगे हुए चढ़ाए गए थे। कार्यकर्ता ने बताया कि सुबह 3 बजे के करीब एक चोर पंडाल में घुस गया। पंडाल में घुसने से पहले उसने कुछ सीसीटीवी की वायर को काट दिया था। बाद में वह पर्दे को कैंची से काटते हुए अंदर घुसा और चांदी का हार और दो कुंडल को चोरी कर लिया। आरोपी की तलाश की जा रही है ।